PGCIL Apprenticeship Recruitment 2024 : पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड नौकरी पाने का शानदार मौका है यहां अप्रेंटिसशिप के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है. आपको बता दे की PGCIL महारत्न कंपनी है. इस वैकेंसी के लिए 20 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है 8 सितंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है. अपरेटिसशिप के इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ITI/ डिप्लोमा, ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. इलेक्ट्रीशियन, सिविल, एग्जीक्यूट, असिस्टेंट, राजभाषा सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती होगी.
ये भी पढ़े-रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां जानिए भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
क्या होनी चाहिए योग्यता
ग्रेजुएट (इलेक्ट्रिकल) –
उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BE/BTech/BSc किया होना चाहिए .
HR एग्जीक्यूट –
MBA HR / PG Diploma पर्सनल मैनेजमेंट एवं इंडस्ट्रियल रिलेशन.
महत्वपूर्ण लिंक
PGCIL Apprenticeship Recruitment 2024 : आवेदन लिंक
PGCIL Apprenticeship Recruitment 2024 : अधिसूचना लिंक
ITI इलेक्ट्रीशियन –
उम्मीदवार इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) –
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
आवेदन फीस
PGCIL अपरेटिसशिप के इस भर्ती के लिए उम्मीदवार कोई फीस नहीं देना पड़ेगा. आवेदन निशुल्क है. फॉर्म को ध्यान से भरे. फार्म में सभी जानकारियां होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें
पहला स्टेप – सबसे पहले इलेक्ट्रीशियन, सिविल, एग्जीक्यूट, असिस्टेंट, राजभाषा सहायक जैसे पदों के लिए NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें. ITI अप्रेंटिसशिप के लिए NTPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.i पर रजिस्ट्रेशन करें.
दूसरा स्टेप – उम्मीदवार अब PGCIL पोर्टल powergrid.in/en पर जाकर अप्लाई करे.
ये भी पढ़े–नौसेना में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन