AIIMS NORCET भर्ती 2024 : AIIMS, दिल्ली में स्थित नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एबिलिटी टेस्ट (NORCET)-7 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इससे नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती होगी। 21 अगस्त तक, इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन https://rrpdocuments.aiimsexams.ac.in/ पर करना होगा। नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) के प्रारंभिक और अंतिम चरणों में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 15 सितंबर को NORCET प्रीलिम्स एग्जाम और 4 अक्टूबर को मेन्स होंगे।
ये भी पढ़ें-अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट के 43 पदों पर निकली भर्ती, 56,100 तक मिलेगा मासिक वेतन
AIIMS NORCET, 2024 : महत्वपूर्ण तारीख
NOCR के लिए पंजीकृत होना 1 अगस्त से 21 अगस्त 2024 तक
NRCIT प्रीलिम्स टेस्ट: 15 सितंबर 2024
NRCEIT मेन्स टेस्ट-4 अक्टूबर 2024
AIIMS NORCET, 2024: योग्यता
उम्मीदवारों को नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स), बीएससी नर्सिंग (पोस्ट सर्टिफिकेट) या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए। नर्स और मिडवाइफ दोनों के रूप में राज्य या भारतीय नर्सिंग काउंसलिग में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। साथ ही, जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। साथ में कम से कम पच्चीस बेड वाले अस्पताल में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
AIIMS NORCET, 2024 : आयु सीमा
उम्मीदवारों को 18 से 30 वर्ष की उम्र होनी चाहिए। नियम के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा से छूट मिलेगी।
AIIMS NORCET, 2024 : आवेदन की लागत
जनरल/ओबीसी—तीन हजार रुपये
एससी/एसटी-2400
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फ्री आवेदन