जूनियर इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती, 12वीं पास करे आवेदन, वेतन 86500 रूपये तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JCI Recruitment 2024 : भारत सरकार की उपक्रम दी जूट कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट, और जूनियर असिस्टेंट के कुल 90 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आज यानी 10 सितंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट jutecorp.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है. एग्जाम की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. आपको बता दें कि जट कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड देश के 6 राज्यों में मौजूद है जो भारत झूठ के प्रमुख उत्पादक है- पश्चिम बंगाल, बिहार, असम त्रिपुरा, ओडिशा और आंध्र प्रदेश.

 

ये भी पढ़े-बैंक में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 157000 तक सैलरी, जाने वेकेंसी डीटेल्स

 

पदों का विवरण

पद – अकाउंटेंट के लिए 23 पद (SC-04, ST-02, OBC(NCL)-05, EWS-02, UR- 10)

वेतन- 28600- 115000 रुपए तक

शैक्षणिक योग्यता- एम.कॉम (एडवांस्ड अकाउंटेंसी और आडिटिंग स्पेशल विषय के तौर पर) 5 साल का एक्सपीरियंस या b.com वा 7 साल का अनुभव. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

वांछनीय – ACA, SAS, CA, ACWA, CAD

उम्र सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. SC और ST को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

 

जूनियर इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती, 12वीं पास करे आवेदन, वेतन 86500 रूपये तक

 

JCI Recruitment 2024 अधिसूचना लिंक

 

जूनियर असिस्टेंट – 25 (SC-04, ST-02, OBC(NCL)-06, EWS-02, UR-11)

सैलरी – 21500 – 86000 रुपए तक

शैक्षणिक योग्यता – आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष, कंप्यूटर (MS Word and Excel) पर काम करने का एक्सपीरियंस और अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग प्रति 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.

उम्र सीमा – आवेदक की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. SC और ST को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

 

जूनियर इंस्पेक्टर- 42 पद

वेतन- 21500 से 86500 रुपए तक

शैक्षणिक योग्यता- 12वीं पास और 3 साल का एक्सपीरियंस

चयन अकाउंटेंट – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT) दस्तावेज वेरीफिकेशन.

जूनियर असिस्टेंट – CBT, टाइपिंग, दस्तावेज वेरीफिकेशन.

 

आवेदन शुल्क

SC/ST/ दिव्यांग को कोई फीस नहीं लगेगा. सामान्य/ ओबीसी/ EWS – 250 रुपए

अधिक जानकारी के लिए 8583917043/ 8981 31 2256 पर संपर्क कर सकते हैं या support.cbt@jcimail.in. पर ईमेल कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़े-सरकारी बीमा कंपनी में नौकरी पाने का शानदार मौका, 80 हजार से अधिक मिलेगी मासिक वेतन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment