AWES Teacher Recruitment 2024 : टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (OST) रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। 10 सितंबर 2024 से इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2024 है। इस दौरान अभ्यर्थी एडब्ल्यूईएस की आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा की तारीखें भी सामने आ गई हैं।
ये भी पढ़े-भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें वैकेंसी से जुडी सभी जानकारी
भर्ती विवरण
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की इस भर्ती के जरिए इंग्लिश, हिन्दी, मैथ्स, इतिहास, भूगोल, बायोलॉजी, केमिस्ट्री समेत विभिन्न विषयों के टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। हालांकि अभी पदों की संख्या जारी नहीं की गई है। इसकी जानकारी भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। आर्मी स्कूल में पीजीटी सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में मास्टर और साथ ही बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए। इसके अलावा ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट में अभ्यर्थियों के न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी है।
क्या है शैक्षिक योग्यता
इसी तरह AWES टीजीटी के लिए संबंधित सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के साथ बीएड और ओएसटी टेस्ट में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। वहीं पीआरटी के लिए बीएड/2 साल की डिप्लोमा/4 साल एकीकृत पाठ्यक्रम कोर्स होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
AWES Teacher Recruitment 2024 अधिसूचना लिंक
आयुसीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 36/40/57 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 385 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी यही शुल्क है।
एग्जाम तरीख
ओएसटी टीचर भर्ती के लिए परीक्षा 23-24 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2024 को जारी किए जाएंगे। जिसके बाद परीक्षा के परिणाम 10 दिसंबर 2024 को आ जाएंगे।
बता दें कि OST Exam के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा का स्कोर कार्ड दिया जाएगा। जो जीवनभर के लिए मान्य रहेगा। हालांकि यह आर्मी स्कूल टीचर भर्ती इंटरव्यू के लिए अनिवार्य नहीं है लेकिन ओएसटी स्कोर कार्ड धारकों को स्कूल शिक्षक भर्ती में वरीयता दी जाएगी। अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एडब्ल्यूईएस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-जलमार्ग मंत्रालय में ड्राइवर, स्टोर कीपर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन