Indian Navy Recruitment 2024 : इंडियन नेवी (Indian Navy ) में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। नेवल शिप रिपेयर यार्ड (NSRY) और नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड (NAY) कोच्चि ने विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटसशिप पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 240 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर, 2024 है।
ये भी पढ़े-जलमार्ग मंत्रालय में ड्राइवर, स्टोर कीपर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न पद जैसे- कंप्यूटर ऑपरेशन ऑफ प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, शीट मेटल वर्कर, पेंटर, प्लंबर और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से ही होगी।
NSRY एवं NAY के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें-
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए भर्ती लिंक ‘NSRY & NAY Apprenticeship Vacancy’ पर क्लिक करना होगा।
अगर कहा गया हो तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके बाद आपको अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड की सहायता एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।
इसके बाद आप फॉर्म भरना के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
Indian Navy Recruitment 2024 अधिसूचना लिंक
क्या है शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की राहत प्रदान की जाएगी।
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से दसवीं पास होना जरूरी है।
इसके साथ ही उम्मीदवार के संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए, कम से कम 65 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ।
सभी उम्मीदवारों को आखिरी तारीख से पहले पोस्ट सर्विस (डाक सेवा) के माध्यम से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि-682004 पते पर भेजना होगा।
आवेदन फॉर्म के साथ भेजे ये दस्तावेज
तीन लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
एजुकेशन सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
पैन कार्ड
आईटीआई मार्कशीट
आधार कार्ड
सभी डॉक्यूमेंट की आपको फोटोकॉपी भेजनी होगी।