BIS Recruitment 2024 : केंद्र सरकार की संस्था भारत मानक ब्यूरो (BIS) ने ग्रुप ए, बी और सी कैटेगरी 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत मानक ब्यूरो की ऑफिशल वेबसाइट http://bis.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 तक है.
ये भी पढ़े-स्वास्थ्य विभाग में 1220 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हो गई शुरू, जाने कैसे करे अप्लाई
पद और पदों की संख्या
भारत मानक ब्यूरो में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. यहां पर कुल तीन संपादित पदों पर भर्ती की जानी है. वरिष्ठ सचिवालय सहायक के 128, कनिष्ठ सचिवालय सहायक के 78, सहायक अनुभाग अधिकारी के 43, निजी सहायक के 27, तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला ) के 27, आशुलिपि के 19, वरिष्ठ तकनीशियन के 18, सहायक निदेशक (प्रशासनिक एव वित्त), सहायक निदेशक( विपणन एवं उपभोक्ता मामले), सहायक निदेशक (हिंदी) सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) तकनीशियन( इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन) के 1 पदों पर भर्तियां है.
BIS Recruitment 2024 अधिसूचना लिंक
क्या है उम्र सीमा
सहायक निदेशक (प्रशासनिक एव वित्त), सहायक निदेशक( विपणन एवं उपभोक्ता मामले), सहायक निदेशक (हिंदी) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 35 होनी चाहिए।सहायक अनुभाग अधिकारी, निजी सहायक, सहायक (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 30 होनी चाहिए।आशुलिपि , वरिष्ठ सचिवालय सहायक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, वरिष्ठ तकनीशियन , के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 27 होनी चाहिए।
कितना लगेगा आवेदन फीस
भारत मानक जीरो में निकले इन वैकेंसी के लिए जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹800 का आवेदन फीस लगेगी. वही SC/ST/ PWD/ महिला उम्मीदवारों और BIS में कार्यरत कर्मचारी को आवेदन फीस से छूट दी गई है.
ये भी पढ़े-ITBP में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जाने भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी