IDBI Bank Recruitment 2024 : आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवार को हर महीने 157000 तक की वेतन मिलेगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. इनमें से कुछ पदों पर 40 साल उम्र तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती की पूरी जानकारी आईडीबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट idbibank.in पर मिलेगी. इन पदों पर 15 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. आवेदन फार्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाएगा. आवेदन फार्म की फाइनल प्रिंट अकाउंट 30 सितंबर 2024 तक ले जा सकती है.
ये भी पढ़े-सरकारी बीमा कंपनी में नौकरी पाने का शानदार मौका, 80 हजार से अधिक मिलेगी मासिक वेतन
इन पदों पर निकली भर्ती
आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है. आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के 25 और मैनेजर ग्रेड बी के 31 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. कूल 56 भर्तियां निकाली गई है. इनमें से 23 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है और ओबीसी वर्ग के लिए 14 पद है. इसके अलावा SC के लिए 9 और ST के 5 और EWS के लिए 5 पद आरक्षित है.
कौन कर सकता है आवेदन
असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड C के लिए कोई भी पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है. MBA की डिग्री वालों वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा यह भी शर्त है कि उसके पास काम से कम 7 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. उम्र सीमा 28 से 40 के बीच होना चाहिए. इसी तरह मैनेजर ग्रेड बी के पदों के लिए उम्र सीमा 25 से 35 साल होना चाहिए. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. अभ्यर्थी के पास चार साल का कार्य एक्सपीरियंस भी होना चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी. उम्मीदवार को उम्र सीमा में आरक्षण के नियम अनुसार छूट भी दी जाएगी.
कैसा होगा चयन
आईडीबीआई बैंक में निकली इन भर्तियों के लिए चयन पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के जरिए
से होगा . इसके साथ ही उम्मीदवार का दस्तावेज वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा. इन पदों पर भर्ती के लिखित परीक्षा नहीं होगी.
IDBI Bank Recruitment 2024 अधिसूचना लिंक
चयन होने पर कितनी मिलेगी वेतन
आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 105280 रुपए मासिक वेतन के तौर पर मिलेगी. वहीं अगर उनका चयन किसी मेट्रो शहर के लिए होता है तो 157000 तक मिलेगा. मैनेजर ग्रेड बी के पदों पर चयन होने पर अभ्यर्थी को 93960 मासिक सैलरी मिलेगी. मेट्रो शहर के लिए एक लाख 19 हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलेगी.
ये भी पढ़े-भारतीय रेलवे में क्लर्क, स्टेशन मास्टर सहित 11,558 पदों पर निकली भर्ती, यहां जाने पूरा विवरण