कांस्टेबल के 5, 600 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, यहां जाने वैकेंसी से जुडी जरुरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Constable Recruitment 2024 : हरियाणा के युवा लोगों के लिए अच्छी खबर है। आज हरियाणा पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के लिए बड़ा ऐलान किया है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दोपहर एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें नई हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की गई है। 4,000 पुरुष जीडी कांस्टेबल और 600 महिला जीडी कांस्टेबल के पदों पर 5,600 वैकेंसी निकाली गई हैं। वहीं, इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 हजार पद हैं।

 

ये भी पढ़े-भारतीय वायुसेना में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, यहां जाने चयन प्रक्रिया से लिए जरुरी डिटेल्स

 

परीक्षा कब शुरू होगी?

नई कांस्टेबल भर्ती के लिए 10 सितंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। 24 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in, पर लिंक चालू होने पर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें कि हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती फॉर्म भरने के लिए सिर्फ सीईटी पास उम्मीदवार योग्य हैं।

 

वैकेंसी विवरण

4000 पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद

नॉन-ईएसएम ईएसपी: जनरल 1440, एससी-720, बीसीबी-320, बीसीए-560, EWS-400, -ESM General 280, ESM BCA 80, ESM SC 80, ESM BCA 120 पद

 

600 महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पद

नॉन-ईएसएम ईएसपी: जनरल 258, एससी 108, बीसीबी 48, बीसीए 84, EWS 18, ESM General 42, ESM BCA 12, ESM SC 12। ESM BCB -18 पद

 

कांस्टेबल के 5, 600 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, यहां जाने वैकेंसी से जुडी जरुरी डिटेल्स

 

Constable Recruitment 2024 : अधिसूचना लिंक 

 

पुरुष कांस्टेबल के 1000 पद (इंडिया रिजर्व बटालियन)

नॉन-ईएसएम ईएसपी: जनरल- 360, एससी- 180, बीसीबी- 80, बीसीए- 140, ईडब्ल्यूएस-100, ईएसएम जनरल- 70, ईएसएम बीसीए- 20, ईएसएम एससी- 20, ईएसएम बीसीबी- 30 पद

 

नॉन-ईएसएम ईएसपी: जनरल 360, एससी 180, बीसीबी-80, बीसीए-140, EWS-100, ESM -70, ESM-BCA-20,ESM SC-20। ESM बीसीबी: 30 पद

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने वाले व्यक्ति को बारहवीं पास होना चाहिए। दसवीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत में से किसी एक विषय को पढ़ा होना भी आवश्यक है।

आयु सीमा

1 सितंबर 2024 को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, हरियाणा के मूल निवासी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से छूट मिलेगी। वहीं, एससी, ईडब्ल्यूएस और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की अधिकतम आयु सीमा से छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को CET के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बाद में उम्मीदवारों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ध्यान दें कि नॉलेज टेस्ट को 94.5% वेटेज मिलेगा, और एनसीसी सर्टिफिकेट वाले विद्यार्थियों को तीन अतिरिक्त नंबर मिलेंगे।

फिजिकल टेस्ट

फिजिकल टेस्ट में- पुरुषों को बारह मिनट में दो किलोमीटर और महिलाओं को छह मिनट में एक किलोमीटर दौड़ लगानी होगी.

 

 

ये भी पढ़े-ऑयल इंडिया में निकली भर्ती, नहीं देगी होगी कोई लिखित परीक्षा, 12वीं पास करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment