मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर, टेक्नीशियन सहित अनेक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। 19 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर सहित अन्य पदों पर 283 पदों की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए 276 सीधी वैकेंसी, 2 कॉन्ट्रैक्ट और पांच बैकलॉग वैकेंसी हैं। 24 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसमें सुधार या संशोधन किया जा सकेगा। वहीं, 12 सितंबर को परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें-एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जाने चयन प्रक्रिया से लेकर आवेदन करने तक की जानकारी
योग्यता और उम्र सीमा
उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई होना चाहिए। इस भर्ती के लिए न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा से छूट दी जाएगी।
आवेदन की लागत
सामान्य वर्ग, अन्य राज्यों—560 रुपये
अनुसूचित जाति/जनजाति, ओबीसी-310
क्या वेतन मिलेगा?
मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती होने पर मासिक वेतन 34,800 से 62,800 रुपए मिलेगा।
परीक्षा तिथि और चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश की इस भर्ती में चयन लिखित परीक्षा से होगा। जो 12 सितंबर से शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। पहली शिफ्ट की रिपोर्टिंग 7 से 8 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की रिपोर्टिंग दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक होगी।
ये भी पढ़ें-अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट के 43 पदों पर निकली भर्ती, 56,100 तक मिलेगा मासिक वेतन